Hindi, asked by kloveleen1989, 6 months ago

उसने खाना खाया ।" -इस वाक्य में काल का भेद बताइए-​

Answers

Answered by anitamourymaurya
4

उसने खाना खाया - भूतकाल

Answered by pavanadevassy
1

Answer:

दिया गया वाक्य "उसने खाना खाया" है। यह वाक्य का भेद भूतकाल है।

Explanation:

दिया गया वाक्य "उसने खाना खाया" है। यह वाक्य का भेद भूतकाल है।

क्रिया के जिस रूप से बीते हुये समय का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं भूतकाल के वाक्यों के अंत में था, थे, थी, जैसे शब्द आते हैं इन्हीं शब्दों से भूतकाल की पहचान होती हैं।

जिस क्रिया से कार्य के समाप्त होने का पता चले उसे भूतकाल कहते हैं। इसकी पहचान वाक्यों के अंत में था, थे, थी आदि से होती है। (i) युवान पटना गया था। (ii) पहले मैं मुंबई में पढ़ता था।

भूतकाल के 6 भागों को आइये देखते हैं.

  • सामान्य भूत
  • आसन्न भूत
  • पूर्ण भूत
  • अपूर्ण भूत
  • संदिग्ध भूत
  • अभ्यस्त भूत
  • हेतुहेतुमद् भूतकाल

#SPJ2

Similar questions