उसने मुझसे मां को बुलाने के लिए कहा इसमें वाक्य क्या है
Answers
उसने मुझसे मां को बुलाने के लिए कहा इसमें वाक्य क्या है :
रचना के आधार पर
सरल वाक्य :उसने मुझसे मां को बुलाने के लिए कहा |
सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है | सरल वाक्य को साधारण वाक्य भी कहा जाता है।
अर्थ के आधार पर
विधानवाचक वाक्य: उसने मुझसे मां को बुलाने के लिए कहा |
विधानवाचक वाक्य : अर्थ के आधार पर यह एक विधान वाचक वाक्य है, क्योंकि इस वाक्य में किसी कार्य के किये जाने की इच्छा का बोध होता है। विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/15680482
निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।
(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)