India Languages, asked by jenishagrawal9900, 2 months ago

Use this words to write a story
उपहार , फूल , गुलदस्ता , बधाई - पत्र , मिठाई , शिक्षक दिवस , प्रसन्न , विद्यार्थी , अअध्याप​

Answers

Answered by rahulranjan2725
1

Answer:

सोनू का जन्मदिन आ रहा था और खुशी के मारे उसके पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे थे। उसका जन्मदिन भी पांच सितंबर यानी टीचर्स डे को पड़ता था। दिन भर वह स्कूल में मस्ती करता और शाम को पार्टी मनाने की तैयारियां करता। सोनू को वीडियो गेम खेलने का बहुत शौक था। कई दिनों से वह पापा से वीडियो गेम लाने की जिद कर रहा था। हालांकि मोबाइल पर गेम खेलने में भी वह पीछे नहीं था। इसलिए पांचवी कक्षा में ही उसे चश्मा लग गया था। वीडियो गेम पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से पढ़ाई में भी उसका मन नहीं लगता था।

इस बार भी जन्मदिन पर उसने पापा से वीडियो गेम मांग लिया था। जन्मदिन के दो दिन पहले, दोपहर की छुट्टी में, सोनू अपने दोस्तों को घर आने के लिए कह रहा था कि तभी हिंदी वाले सर उससे बोले- ‘मुझे नहीं बुलाओगे?’ सोनू यह सुन कर खुश हो गया और उसने अपने सर को तुरंत घर का पता बता दिया। ‘उपहार क्या चाहिए?’ ‘

Explanation:

Make me as a brainlist

Similar questions