उष्ण कटिबंध क्षेत्रों में सबसे अधिक स्तर की जाति-समृद्धि क्यों मिलती हैं? इसकी तीन परिकल्पनाएँ दीजिए?
Answers
उष्ण कटिबंध क्षेत्रों में सबसे अधिक स्तर की जाति-समृद्धि मिलती हैं इसकी तीन परिकल्पनाएँ निम्न प्रकार से है :
(1) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उच्च शीतोष्ण क्षेत्रों की तुलना में अधिक स्थाई वातावरण पाया जाता है। इस कारण उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में स्थानीय जातियां ज्यादा जीवित रहती हैं , जबकि शीतोष्ण क्षेत्रों में उन्हें इधर-उधर बिखरना पड़ता है।
(2) उष्णकटिबंधीय समुदाय , शीतोष्ण समुदाय की तुलना में अधिक पुराना है । अतः इन्हें विकास के लिए अपेक्षाकृत अधिक समय मिला । इसी कारण उष्णकटिबंधीय प्रजातियों में अधिक विशेषताएं एवं अनुकूलन पाए जाते हैं।
(3) गर्म तापक्रम एवं अधिक नमी युक्त वातावरण में उष्णकटिबंधीय प्रजाति आराम से रह सकती है, लेकिन शीतोष्ण क्षेत्र में वे अधिक विषम परिस्थितियों के कारण जीवित नहीं रह पाती हैं।
(4) शीतोष्ण क्षेत्रों में हिमनदन होता रहता है , जिससे बहुत सी जातियां विलुप्त हो जाती हैं । अतः यहां नई जातियां कम विकसित होती है। उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में वातावरण लगभग अपरिवर्तित रहता है। इनमें विलुप्तता की संभावना कम होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जैव-विविधता एवं संरक्षण) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15041082#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
जैवविविधता के तीन आवश्यक घटकों (कंपोनेंट) के नाम बताइए?
https://brainly.in/question/15041120#
पारिस्थितिकीविद् किस प्रकार विश्व की कुल जातियों का आंकलन करते हैं?
https://brainly.in/question/15041141#