Geography, asked by asrithamantri6727, 11 months ago

उष्ण कटिबंधीय चक्रवात भारत में कहाँ से प्रवेश करते हैं?

Answers

Answered by mddilshad11ab
26

Answer:

भारत में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात प्रायः बंगाल की खाड़ी से प्रवेश होते हैं और पूर्व से पश्चिम की ओर गतिशील हो जाते हैं तथा पश्चिम की ओर गतिशील होने पर पूर्वी घाट से टकराते हैं परिणाम स्वरुप पूर्वी तटीय मैदान पर वर्षा होती है।

21 जून के बाद सूर्य दक्षिणायन होने लगता है तथा 22 सितंबर को सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत चमकने लगता है |परिणाम स्वरुप अर्थात हवाओं का अभीसरण का क्षेत्र में दक्षिण की ओर किसने लगता है तथा 1 सितंबर तक भारत के दक्षिणी छोर को पार कर जाता है |इस प्रक्रिया में भारत के पूर्व में स्थित बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम में स्थित अरब सागर अत्यधिक गर्म हो जाता है।ये सागर देर से गर्म होते हैं (सितंबर तक) क्योंकि सागर को स्थल के अपेक्षा गर्म होने में अधिक समय लगता है।

बंगाल की खाड़ी का गर्म जल या गर्म सतह उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति के लिए आदर्श दशाएं प्रदान कर देता है जिसके कारण बंगाल की खाड़ी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात उत्पन्न होते हैं और पूर्वी जेट धारा के सहारे पश्चिम की ओर बढ़ते हैं तथा पूर्वी घाट पर्वत से।

Similar questions