Hindi, asked by saraa183, 1 year ago

usne kaha tha 1st year bcom lesson summary in hindi​

Answers

Answered by shailajavyas
20

Answer:

    चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित कहानी "उसने कहा था"एक मर्मस्पर्शी कहानी है । एक ऐसी कहानी है जो प्रेम और कर्तव्य दोनों ही मोर्चों पर सफल हुई है । अमृतसर की गलियों में बालक लहना सिंह और बालिका ( सूूूबेदारनी ) के बीच प्रेम का अंकुरण लहना सिंह की शहादत के माध्यम से पुष्पित -पल्लवित अपनी सुमन- सौरभ का विस्तार पाठक के मन मस्तिष्क पर अभूतपूर्व ढंग से करता है |

      प्रथम विश्व युद्ध की चरम सीमा पर ब्रिटिश सेना फ्रांस में थी और जर्मनी से लड़ रही थी इन फौजियों में भारत के सिपाही भी थे क्योंकि भारत उस समय ब्रिटेन की उपनिवेशवादी नीति का शिकार था । इसी लड़ाई में लहनासिंह सूबेदानी के वचन को ध्यान में रखकर उसके पति और पुत्र दोनों को बचाकर अपने प्राणों का बलिदान दे देता है । कथानक में लहनासिंह द्वारा बुद्धिमत्ता तथा कर्तव्य परायणता को निभाते हुए अपनी निश्चल और सहज प्रीती का प्राणोत्सर्ग द्वारा अतुल्य निर्वहन पाठक के ह्रदय को झकझोर देता है ।

Similar questions