Hindi, asked by patelpriya2004445, 2 months ago

USSR का पूरा नाम लिखिए। hindi me

Answers

Answered by shishir303
0

USSR का पूरा नाम हिंदी में इस प्रकार होगा...

USSR ➲ यूनाइटेड सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक

                  (सोवियत समाजवादी गणतंत्रों का संघ)

USSR ➲ United Soviet Socialist Republic

✎... ‘यूनाइटेड सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक्स’ जिसे सोवियत संघ के नाम से भी जाना जाता था, वह 1991 तक एक देश के रूप में अस्तित्व में था। सोवियत संघ की स्थापना 1922 में की गई थी और 1991 तक यह अस्तित्व में रहा। 30 दिसंबर 1922 को अस्तित्व में आए सोवियत संघ का 26 दिसंबर 1991 में विघटन हो गया।

सोवियत संघ में 15 राज्यों का एक समूह था, जो विघटन के बाद 15 स्वतंत्र देशों में बंट गया, जिनमें कजाकिस्तान, ताजकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज़्बेकिस्तान, यूक्रेन, अजरबेजान आदि के नाम प्रमुख हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions