उत्क्रमणीय अभिक्रिया किसे कहते हैं
Answers
Answered by
1
उत्क्रमणीय अभिक्रिया की परिभाषा निम्नलिखित है |
- उत्क्रमणीय अभिक्रिया से तात्पर्य है वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमे अग्रक्रिया से उत्पन्न उत्पाद पुनः अभिक्रिया करके वही उत्पाद बनाते हैं , जो अग्रक्रिया के लिए अभिकारक हैं |
- A और B अभिक्रिया करके C तथा D का निर्माण करते हैं |
- C और D अभिक्रिया करके A तथा B का निर्माण करते हैं |
- उदहारण - नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन मिलकर अमोनिया का निर्माण करते है तथा पुनः अमोनिया को उत्क्रमणीय अभिक्रिया द्वारा नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन में परिवर्तित किया जा सकता है |
Similar questions