Hindi, asked by poojasharma980589412, 2 months ago

उत्कृष्ट शब्द की उत्तम अवस्था क्या है​

Answers

Answered by shishir303
9

उत्कृष्ट शब्द की उत्तम अवस्था है...

➲ उत्कृष्टतम

✎... उत्कृष्ट शब्द की तीन अवस्थाएं होंगी...

O मूलावस्था : उत्कृष्ट

O उत्तरावस्था : उत्कृष्टोत्तर

O उत्तमावस्था : उत्कृष्टतम

हिंदी भाषा में किसी भी विशेषण की तीन अवस्थाएं होती हैं...

  • मूलावस्था
  • उत्तरावस्था
  • उत्तमावस्था

मूलावस्था का प्रयोग सामान्य रूप से किया जाता है, इसमें किसी की किसी से तुलना नहीं की जाती।

उत्तरावस्था में किन्हों दो व्यक्तियों, दो वस्तुओं, दो स्थानों की आपस में तुलना की जाती है।

उत्तमावस्था में किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान की एक पूरे समूह के व्यक्तियों वस्तुओं अथवा स्थानों से तुलना की जाती है और उनमें से किसी एक को सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by mohitrajputt043
7

*'उत्कृष्ट' शब्द की उत्तमावस्था क्या है?*

1️⃣ उत्कृष्टतर

2️⃣ उत्कृष्टतम

3️⃣ उत्कृष्टता

Similar questions