उत् और निर. उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए ।
Answers
Answer:
Upsarg in Hindi – उपसर्ग (Upsarg) – परिभाषा, भेद और उदाहरण
January 6, 2020 by Prasanna
Learn Hindi Grammar online with example, all the topic are described in easy way for education.
उपसर्ग (Upsarg)

उपसर्ग (Upsarg) की परिभाषा भेद
यौगिक शब्दों के बारे में बताया जा चुका है कि इसमें दो रूढ़ों का प्रयोग होता है। इसके अलावा उपसर्गों, प्रत्ययों के कारण भी यौगिक शब्दों का निर्माण होता है। नीचे दिए गए उदाहरणों को देखें-

पो + इत्र = पवित्र (संधि के कारण)
(ओ + इ)
ऊपर दिए गए उदाहरणों से स्पष्ट है कि उपसर्ग, प्रत्यय, संधि और समास के कारण नये शब्दों का निर्माण होता है। संधि के बारे में हम जान चुके हैं। अब हम क्रमशः उपसर्ग, प्रत्यय
और समास विधि से शब्द-रचना सीखेंगे-
उपसर्ग
उप + सर्ग = उपसर्ग
‘उप’ का अर्थ है-समीप या निकट और ‘सर्ग’ का-सृष्टि करना।
“उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके