Biology, asked by ry8739016, 16 days ago

उत्पादक एवं उपभोक्ता में कोई तीन अंतर लिखिए।​

Answers

Answered by tasneemthegirl
3

Answer:

उपभोक्ता सेवाएं प्रत्यक्ष रूप से उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं की तुष्टि करती है जबकि उत्पादक सेवाएं वस्तुओं और सेवाओं के आगे उत्पादन करने में सहायता करती हैं। वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता तथा परिमाण उत्पादन, निवेश, उपभोग तथा मानवीय आवश्यकताओं की संतुष्टि का स्तर निर्धारित करती हैं।

Answered by mad210216
0

उत्पादक एवं उपभोक्ता में अंतर

Explanation:

  • उत्पादक वे जीव होते है जो प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के उपयोग से अपने लिए भोजन बनाकर ऊर्जा प्राप्त करते है, जबकि उपभोक्ता वे जीव होते है जो अन्य जीवों पर मुख्य रूप से उत्पादक पर निर्भर होकर अपना भोजन प्राप्त करते है।
  • खाद्य श्रृंखला में सबसे प्रथम उत्पादक होते है, जबकि उपभोक्ता खाद्य श्रृंखला में उत्पादक के बाद मौजूद होते है।
  • उत्पादक में हरी वनस्पतियां शामिल होती है, जबकि उपभोक्ता में सारे जंतु शामिल होते है।
Similar questions