Science, asked by r630241, 7 months ago

उत्पादन बढ़ाने के लिए पशु पालन कुकुट पालन तथा मधुमक्खी पालन में क्या समानता है​

Answers

Answered by shishir303
2

उत्पादन बढ़ाने के लिए कुकुटपालन, मत्स्य पालन और मधुपालन में निम्नलिखित समानताएं होती हैं या होनी चाहिये....

  • उत्पादन बढ़ाने के लिए तीनों तरह के कार्यों में उचित साफ-सफाई तथा आवास की व्यवस्था हो। आवास ऐसा हो जिसपर छत हो, तथा वहाँ पर पर्याप्त रोशनी आती हो, ताकि प्राणियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
  • आवास का फर्श समतल व ढलवाँ हो और फर्श साफ व सूखा भी हो, जिस पर चलने और बैठने में आसानी हो।
  • प्राणियों के लिये पर्याप्त और उचित आहार की व्यवस्था हो।
  • प्राणियों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए समय-समय पर टीका लगाया जाता रहे, ताकि किसी भी तरह के वायरस. बैक्टीरिया. कवक से होने वाली बीमारियों से बचाव हो सके।
  • तापमान को नियंत्रित करने की उचित व्यवस्था हो, जिससे प्राणियों किसी भी तरह की हानि न पहुँचे।
  • रोगों तथा पीड़कों पर नियंत्रण तथा उनसे बचाव करने की व्यवस्था हो।
  • रोगाणु नाशकों पदार्थों का नियमित तौर पर छिड़काव होता रहे।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions