Social Sciences, asked by dheerajsaini42454, 8 months ago

उत्पादन की प्रथम आवश्यकता क्या है?​

Answers

Answered by Anonymous
13

Explanation:

उत्पादन (Production) Output (तैयार माल) में Input (कच्चे माल) को बदलने (परिवर्तित करने) की एक प्रक्रिया है। तो, उत्पादन का अर्थ है माल और सेवाओं का निर्माण। यह मानव की इच्छाओं को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार, उत्पादन परिवर्तन की एक प्रक्रिया

उत्पादन एक प्रक्रिया का नाम है जिसके अंतर्गत अपनी आवश्यकताओ एवं उपयोगिताओ में वृद्धि एवं उनको पूरा करने के लिए वस्तुओ का निर्माण या सृजन किया जाता है| साधारण शब्दों में हम कह सकते है कि उत्पादन मानवीय जरुरतो को पूरा करने के प्रयास का नाम है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की उपयोगी वस्तुओ का निर्माण किया जाता है, या उन्हें श्रम द्वारा बनाया जाता है, उसी को उत्पादन कहते है|

अलग-अलग विशेषज्ञों ने उत्पादन से सम्बन्धित अलग-अलग परिभाषाये दी है| जैसे अल्फ्रेड मार्शेल ने कहा,” अपनी उपयोगिताओ का सृजन करना ही उत्पादन है”| फ्रेज़र के मुताबिक “उपयोगिता की पुनर्स्थापना उत्पादन कहलाता है”|

उत्पादन के आधारभूत घटक/कारक:

उत्पादन के कारको के अंतर्गत उन घटकों का समावेश होता है, जो उत्पादन के लिए आवश्यक एवं आधारभूत अवयव है, एवं जिसके बिना उत्पादन की प्रक्रिया संभव नहीं मानी जा सकती|

please mark as brainliest answer ♥️ please

Similar questions