Economy, asked by abhimanyusen007, 3 months ago


उत्पादन प्रारंभ होने के पहले निम्नलिखित में से कौन सी लागत पाई
जाती है-
(a)स्पष्ट लागत
(b) अस्पष्ट लागत
(c)स्थिर
(d) परिवर्तनशील लागत।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

उत्पादन प्रारंभ होने के पहले निम्नलिखित में से कौन सी लागत पाई जाती है-

इसका सही जवाब है :

(b) अस्पष्ट लागत

स्पष्टीकरण :

उत्पादन प्रारंभ होने के पहले अस्पष्ट लागत पाई जाती है |

अस्पष्ट लागत : वस्तु और सेवाओं का उत्पादन करने में उत्पादन के साधन तथा कच्चा माल क्रय करने के अतिरिक्त उत्पादक तथा अपने निजी साधनों तथा सामग्री का भी प्रयोग करने के लिए प्रयोग किया जाता है | इनके लिए स्वयं को मुद्रा का कोई भुगतान नहीं करता, वह इस व्यय का बहार अप्रत्यक्ष रूप से वहन करता है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/34521967

नमक तथा पानी की मांग लोचदार क्यों होती है ?​

----------------------------------------------------------------------------------------------------

https://brainly.in/question/34533826

सीमांत लागत केवल परिवर्तनशील लागत पर निर्भर करती है क्यों आप सहमत है क्यों​

Similar questions