Economy, asked by amitkumar195, 11 months ago

उत्पादन संभावना वक्र की क्या मान्यताएं है​

Answers

Answered by 29Aisha
22
उत्पादन संभावना वक्र की मान्यताएँ :-
1 ) संसाधन दिए हुए हैं।
2 ) दिए हुए संसाधनो का पूर्ण व कुशल प्रयोग किया जाता है।
3) उत्पादन की तकनीक मे कोई परिवर्तन नही होता ।
Answered by Anonymous
5

Explanation:

उत्पादन संभावना वक्र की निम्नलिखित मान्यता पर आधारित है पहला है दो वस्तु वैसे तो अर्थशास्त्र को सैकड़ों और हजारों वस्तुओं के बीच चयन करना पड़ता है लेकिन सुविधा की दृष्टि से हमें इससे या मान लेते हैं कि अर्थव्यवस्था के बाद 2 वस्तुओं के उत्पादन करती है दूसरा है साधनों की स्थिर मात्रा इसमें स्थिर साधनों की मात्रा का प्रयोग होता है तीसरा साधनों का पूर्ण रोजगार या पूर्ण उपयोग इसमें साधनों की बेरोजगारी या साधनों की कुशलता का भाव पाया जाता है चौथा है इसकी तकनीक इसमें तकनीकी स्थिर रहता है

Similar questions