Economy, asked by gmahak825, 1 month ago

उत्पादन संभावना वक्र से क्या अभिप्राय है इस वक्र के प्रयोग से केंद्रीय समस्या का उत्पादन करें को स्पष्ट कीजिए ​

Answers

Answered by singhdevradharmendra
10

Answer:

उत्पादन संभावना वक्र ऐसा वक्र है जो दो वस्तुओं के उन सभी संभव संयोजनों को प्रकट करता है, जिनका उत्पादन, एक अर्थव्यवस्था उपलब्ध तकनीक और दिये हुए संसाधनों के पूर्ण व कुशलतम उपयोग द्वारा किया जा सकता है।

Answered by chaudharyvikramc39sl
0

Answer:

उत्पादन संभावना अनुसूची को रेखाचित्र मे बदल कर हम उत्पादन संभावना वक्र प्राप्त कर सकते है।

Explanation:

उत्पादन संभावना वक्र :

उत्पादन संभावना वक्र ऐसा वक्र है जो वस्तुओ के उन सभी संयोजन को प्रकट करता है जिन का उत्पादन एक अर्थव्यवस्था उपलब्ध तकनीकी और दिये हुए संसाधनो के पूर्व व कुशलतापूर्वक उपयोग द्वारा किया जा सकता है। चुकिं संसाधन सीमित है। इसीलिए अर्थव्यवस्था संसाधनो के पूर्ण उपयोगों का चुनाव करने में एक वस्तु का उत्पादन बढाने के लिए दूसरी वस्तु का उत्पादन कम करना होगा। यदि मशीनों का उत्पादन 0 हो तो गेहूँ का उत्पादन 500टन होगा। जैसे-जैसे मशीनों का उत्पादन बढाया जा रहा है गेहूँ का उत्पादन कम होता है।

सीमित संसाधनों और दी गई तकनीक द्वारा दो वस्तुओं के उत्पादन की विभिन्न विधियाँ एक अनुसूचि द्वारा दर्शाए गये हैं।

#SPJ3

Attachments:
Similar questions