Hindi, asked by shivkumarvalre, 4 months ago

उत्साह के बीच किनका संचरण होता है?
लेखक ने वीरों के कितने प्रकार बताए हैं?
प्रयत्न किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by Feirxefett
5

Heya:

1:उत्तर: उत्साह के बीच धृति (धैर्य) और साहस का संचरण होता है।

_________________________________________

2:लेखक ने वीरों के प्रकार के रूप में वीरों के गुण बतायें हैं। लेखक के अनुसार वीर बनने के लिये धैर्यवान होना चाहिये, उससे धीर-गंभीर होना चाहिये, उसके विचार सदैव उच्च और पवित्र हों, उसका मनोबल सदैव ऊँचा हो, विकट परिस्थिति में भी ही घबराता हो। नारी के प्रति सम्मान हो, हृदय में सबके प्रति दया और प्रेम का भाव हो।

_________________________________________

3:किसी काम को बार-बार करने के अभ्यास को प्रयत्न कहते हैं, अर्थात जब कोई काम सफल नहीं हो पा रहा हो और उसे सफल करने के लिए बार-बार करते रहने की प्रक्रिया प्रयत्न कहलाती है।

  • hope it helps uh❤
Answered by chhavitomar76
2

Answer:

----------------------------------------------------

  1. उत्साह के बीच किनका संचरण होता है?

उत्तर: उत्साह के बीच धृति (धैर्य) और साहस का संचरण होता है।

2.लेखक ने वीरों के कितने प्रकार बताए हैं? त्तर :लेखक ने वीरों के प्रकार के रूप में वीरों के गुण बतायें हैं। लेखक के अनुसार वीर बनने के लिये धैर्यवान होना चाहिये, उससे धीर-गंभीर होना चाहिये, उसके विचार सदैव उच्च और पवित्र हों, उसका मनोबल सदैव ऊँचा हो, विकट परिस्थिति में भी ही घबराता हो। नारी के प्रति सम्मान हो, हृदय में सबके प्रति दया और प्रेम का भाव हो।

3.प्रयत्न किसे कहते हैं?

उत्तर:किसी काम को बार-बार करने के अभ्यास को प्रयत्न कहते हैं, अर्थात जब कोई काम सफल नहीं हो पा रहा हो और उसे सफल करने के लिए बार-बार करते रहने की प्रक्रिया प्रयत्न कहलाती है।

----------------------------------------------------------

HERE IS YOUR ANWER ....

Similar questions