Hindi, asked by sahimanali987, 17 days ago

उत्साह कविता के आधार पर बतलाइए की बादलों में व्रत छिपा होने से कवि का क्या आशय है ​

Answers

Answered by azraqasmi908
7

Answer:

कवि समाज में क्रांति एवं उत्साह की भावना का संचार कर, नवजीवन व परिवर्तन लाना चाहता है। इसीलिए वह बादल को गरजने के लिए कह रहा है। ... यहाँ यह शब्द बादल के लिए ही प्रयुक्त हुआ है।उत्साह' कविता में कवि 'सूर्यकांत त्रिपाठी निराला' में जीवन में सकारात्मकता को अपनाने का संदेश दिया है। किसी कार्य की पूर्ति के लिए शरीर में ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह होना आवश्यक है। ... बादल उत्साह और ऊर्जा एवं उमंग का प्रतीक है वह घोर गर्जना करते हैं और बरसते हैं जिससे मन में उत्साह का भाव का संचार होता है

Answered by rameshmpardhi235
7

Answer:

इसे सुनें

कवि समाज में क्रांति एवं उत्साह की भावना का संचार कर, नवजीवन व परिवर्तन लाना चाहता है। इसीलिए वह बादल को गरजने के लिए कह रहा है। ... बादलों की तुलना बाल कल्पना से इसलिए की गई है क्योंकि बच्चों की कल्पनाएँ मधुर होती हैं तथा बदलती रहती हैं।२८ फेब्रु, २०२०

Similar questions