Hindi, asked by lavibisht10, 4 months ago

उत्साह कविता में बादलों को किस आकांक्षा को पूरा करने वाला तथा साथ ही अट नहीं रही है कविता में किस के बारे में चित्रण किया है​

Answers

Answered by akankshakamble6
8

Answer:

निराला प्रकृति के बारे में लिखने वाले कवि थे। उनकी कविताओं में खड़ी हिंदी का प्रयोग हुआ है।

इस कविता में कवि ने बादल के बारे में लिखा है। कवि बादलों से गरजने का आह्वान करता है। कवि का कहना है कि बादलों की रचना में एक नवीनता है। काले-काले घुंघराले बादलों का अनगढ़ रूप ऐसे लगता है जैसे उनमें किसी बालक की कल्पना समाई हुई हो। उन्हीं बादलों से कवि कहता है कि वे पूरे आसमान को घेर कर घोर ढ़ंग से गर्जना करें। बादल के हृदय में किसी कवि की तरह असीम ऊर्जा भरी हुई है। इसलिए कवि बादलों से कहता है कि वे किसी नई कविता की रचना कर दें और उस रचना से सबको भर दें।

कवि ने तपती गर्मी से बेहाल लोगों के बारे में लिखा है। सभी लोग तपती गर्मी से बेहाल हैं और उनका मन कहीं नहीं लग रहा है। ऐसे में कई दिशाओं से बादल घिर आए हैं। कवि उन बादलों से कहता है कि तपती धरती को अपने जल से शीतल कर दें।

hope will be helpful ☺️

Answered by kaminijawarshingh
0

Answer:

  1. haii kavita I am kamini jawarshingh i live.agra Uttar Pradesh

Explanation:

main 10 th class ki tyari.karna chati hu

Similar questions