Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

उत्साह कविता में बादलों के माध्यम से कवि ने क्या संदेश दिया है?

class 10 hindi

Answers

Answered by bhatiamona
89

‘उत्साह’ कविता में कवि ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’ में जीवन में सकारात्मकता को अपनाने का संदेश दिया है।

किसी कार्य की पूर्ति के लिए शरीर में ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह होना आवश्यक है। उत्साह कविता में कवि ने बादलों के माध्यम से यही संदेश देने का प्रयत्न किया है। बादल उत्साह और ऊर्जा एवं उमंग का प्रतीक है वह घोर गर्जना करते हैं और बरसते हैं जिससे मन में उत्साह का भाव का संचार होता है।

जब लोग तपती गर्मी में बेहाल हो जाते हैं और चारों तरफ सूरज अपना प्रकोप दिखा रहा होता हैस ऐसे समय में बादल आते हैं और गरज कर लोगों में गर्मी से हो रही व्याकुलता को खत्म करते हैं। कवि उत्साह कविता मैं बादलों के द्वारा यही संदेश देने का प्रयत्न किया है कि जीवन में जब भी निराशा रूपी गर्मी छाने आती है तब उत्साह और आशा के रूप में बादल आ कर निराशा रूपी गर्मी को दूर करते हैं। इस कविता के माध्यम से कवि ने युवा पीढ़ी में उमंग और उत्साह बढ़ने की कोशिश की है।

Answered by avneetkaur34
11

Answer:

Thankyou

Explanation:

I hope you undersyood the pic ia not clear

Attachments:
Similar questions