Hindi, asked by bagharebhoomika135, 7 months ago

उत्साह कविता में कवि का कोमल ह्रदय और क्रांति करी रूप दोनों दिखते है ये कैसे कहा जा सकता है​

Answers

Answered by mohanyadav10784
5

Answer:

इस कविता में कवि ने बादल के बारे में लिखा है। कवि बादलों से गरजने का आह्वान करता है। कवि का कहना है कि बादलों की रचना में एक नवीनता है। काले-काले घुंघराले बादलों का अनगढ़ रूप ऐसे लगता है जैसे उनमें किसी बालक की कल्पना समाई हुई हो। उन्हीं बादलों से कवि कहता है कि वे पूरे आसमान को घेर कर घोर ढ़ंग से गर्जना करें। बादल के हृदय में किसी कवि की तरह असीम ऊर्जा भरी हुई है। इसलिए कवि बादलों से कहता है कि वे किसी नई कविता की रचना कर दें और उस रचना से सबको भर दें।

Explanation:

HOPE IT'S HELPS YOU

Similar questions