Hindi, asked by NamraQureshi17, 3 months ago

उत्साह' कविता में कवि किसका आह्वान कर रहा है और क्यों ?​

Answers

Answered by roshni2262
16

Answer:

कवि बादल से फुहार, रिमझिम या बरसने के स्थान पर 'गरजने के लिए कहता है, क्यों? 'उत्साह' कविता कवि का आह्वान गीत है, जिसके स्वर में ओज है, क्रांति है। कवि क्रांति की अपेक्षा करता है और ऐसी अपेक्षा, जिसकी गरजना सुनकर उत्साह का संचार हो जाए।Aug 16, 2018

Answered by franktheruler
2

" उत्साह" कविता में कवि ने क्रांति लाने के लिए बादलों का आह्वान किया है।

  • कवि कहते है कि बादल क्रांतिदूत है।
  • कवि का कहना है कि बादलों में असीम शक्ति है , वे जोर से गर्जना करते है व गर्जना से क्रांति का संचार कर सकते है।
  • वे कहते है कि बादल लोगों को जागरूक कर सकते है। वे कहते है कि बादलों में बिजली छिपी है।
  • कवि देशवासियों का भी आह्वान करते हुए उनसे विनती करते है कि वे सुख व शांति से रहें।
  • कवि ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि विपत्ति का सामना करने के लिए शक्ति प्रदान करे।
Similar questions