उत्साह कविता में कवि ने नवजीवन वाले किसे कहा है
Answers
Answered by
3
उत्साह' कविता में कवि 'सूर्यकांत त्रिपाठी निराला' में जीवन में सकारात्मक को अपनाने का संदेश दिया है। किसी कार्य की पूर्ति के लिए शरीर में ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह होना आवश्यक है। ... बादल उत्साह और ऊर्जा एवं उमंग का प्रतीक है वह घोर गर्जना करते हैं और बरसते हैं जिससे मन में उत्साह का भाव का संचार होता है
Answered by
15
Explanation:
उत्साह कविता मे नवजीवन बाले विशेषण दो शब्दो के साथ लगा है बादलो के साथ और कवि के साथ.।
क्योकि बादल तपती धरती पर सीतल जल बरसा कर उसे नया जीवन देते है ।
और कवि निराश लोगो के जीवन मे उत्साह कविता के माध्यम से नई उमंग भरता है।।।।।
Similar questions