Hindi, asked by kaushikvaibhav999, 8 months ago

उत्साह कविता में 'नवजीवन वाले'किसको कहा गया है और क्यों?​

Answers

Answered by shishir303
22

‘उत्साह’ कविता में नवजीवन वाले बादलों को कहा गया है। कवि कहता है कि बादल गर्मी से त्रस्त धरती के ताप को शांत कर लोगों में नवजीवन व चेतना का प्रसार करते हैं। बादलों के आने से प्रकृति का वातावरण प्रफुल्लित हो जाता है और सभी धरती वासियों में उत्साह और जोश का संचार हो जाता है। बादलों की गर्जना जीवन में छाई निराशा को दूर कर आशा का संचार करती है और वह समाज में क्रांति का बिगुल होती है। अतः ‘उत्साह’ कविता में ‘नवजीवन वाले’ बादलों के लिये कहा गया है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

उत्साह कविता में कवि के अनुसार कविता कैसी होनी चाहिये।

https://brainly.in/question/15681943

═══════════════════════════════════════════

कविता में बादल किन-किन अर्थों की ओर संकेत करता है ?

https://brainly.in/question/15397185

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions