Science, asked by rawati, 5 months ago

'उत्साह' कविता में सुन्दर कल्पना और क्रांति चेतना दोनों हैं । कैसे ?​

Answers

Answered by Itzcupkae
0

Explanation:

\huge{\underline{\mathrm{Answer}}}

⠀━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

उत्साह कविता के माध्यम से कवि पुरानी कुरीतियों को उखाड़ फेंकना का संदेश देता है तथा नव- जीवन लाने के लिए प्रेरित करता है। इस कविता में बादल , उत्साह , वन निर्माण की और संकेत करता है | इसके आने पर ख़ुशी माहौल चारों और हो जाता है और सभी अभिभूत हो जाते इसके सौंदर्य से | इसलिए यह उमंग ख़ुशी और आशावादी दृष्टिकोण की और भी संकेत करता है|

किसी कार्य की पूर्ति के लिए शरीर में ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह होना आवश्यक है। उत्साह कविता में कवि ने बादलों के माध्यम से यही संदेश देने का प्रयत्न किया है।

⠀━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Answered by llNairall
1

उत्साह कविता के माध्यम से कवि पुरानी कुरीतियों को उखाड़ फेंकना का संदेश देता है तथा नव- जीवन लाने के लिए प्रेरित करता है। इस कविता में बादल , उत्साह , वन निर्माण की और संकेत करता है | इसके आने पर ख़ुशी माहौल चारों और हो जाता है और सभी अभिभूत हो जाते इसके सौंदर्य से | इसलिए यह उमंग ख़ुशी और आशावादी दृष्टिकोण की और भी संकेत करता है|

किसी कार्य की पूर्ति के लिए शरीर में ऊर्जा के संचार हेतु उत्साह होना आवश्यक है। उत्साह कविता में कवि ने बादलों के माध्यम से यही संदेश देने का प्रयत्न किया है।

Mark ❤️

Similar questions