उत्साह पाठ किस प्रकार की काव्य विधा है
Answers
¿ उत्साह पाठ किस प्रकार की काव्य विधा है ?
➲ ‘उत्साह’ पाठ कविता काव्य की मुक्तक काव्य की विधा है।
‘उत्साह’ कविता मुक्तक काव्य की यह ‘पाठ्य मुक्तक’ विधा है।
काव्य के दो भेद होते हैं...
खंड काव्य एवं मुक्तक काव्य
मुक्तक काव्य में किसी अनुभूति या भावना को आधार बनाकर कल्पना का चित्रण किया जाता है। मुक्तक काव्य के भी दो भेद भेद होते हैं...
पाठ्य मुक्तक और गेय मुक्तक।
पाठ्य मुक्तक में विषय प्रधान रचनाएं होती है, किसी विशेष विषय पर जैसे प्रकृति की सुंदरता का चित्रण या मानवीय दशा या मानवीय विसंगतियों को आधार बनाकर चित्रण आदि किया जाता है।
‘उत्साह’ कविता इसी तरह की ‘पाठ्य मुक्तक’ काव्य शैली की कविता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼
उत्साह कविता में कवि के अनुसार नूतन कविता कैसी होनी चाहिये?
https://brainly.in/question/15681943
उत्साह कविता में 'नवजीवन वाले'किसको कहा गया है और क्यों?
https://brainly.in/question/23364574
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○