Hindi, asked by neha33262, 10 months ago

उत ते धार बही' - किस चीज की धार है? 

दूध

जल

योग

प्रेम


Answers

Answered by wkjwjhbw
4

Answer:

prem

Explanation:

prem ki dhar hoti hai

Answered by chamilmajumder
1

Answer:

दूध

“धार बही' के द्वारा गोपियों यह कहना चाहती है कि वे श्रीकृष्ण से अत्यधिक प्रेम करती हैं और उनके वियोग की पीड़ा को इस आशा से सहन कर रही थीं कि एक-न-एक दिन श्रीकृष्ण ब्रज अवश्य लौटकर आएँगे, परंतु उन्होंने आशा के विरुद्ध योग का संदेश देकर विपरीत धारा को बहाया है। गोपियों श्रीकृष्ण के वियोग में विरह व्यथा को सह रही थीं। उन्हें यह विश्वास था कि श्रीकृष्ण एक-न-एक दिन ब्रज वापिस अवश्य आएँगे।

Explanation:

गोपियों के मन की बात मन में ही रह गई क्योंकि गोपियाँ श्रीकृष्ण से प्रेम करती थीं, फिर भी ये अपने प्रेम को श्रीकृष्ण के सम्मुख प्रकट नहीं कर पाई।

Similar questions