Science, asked by Archit5202, 11 months ago

उत्तल लेंस से सूर्य के प्रकाश को अपने शरीर के किसी भाग पर केन्द्रित क्यों नहीं करना चाहिए?

Answers

Answered by shishir303
1

उत्तल लेंस से सूर्य के प्रकाश को अपने शरीर के किसी भाग पर इसलिये केंद्रित नही करना चाहिये क्योंकि ये लेंस सूर्य की किरणों को एक स्थान पर अभिकेंन्द्रित कर देता है, ऐसी स्थिति में त्वचा के जल जाने की संभावना हो जाती है।

उत्तल लेंस एक ऐसा लेंस होता है, जो उसके अंदर से गुजरने वाली प्रकाश की समानान्तर किरणों को एक बिंदु पर अभिसारित कर देता है। इसलिये इसे अभिसारी लेंस भी कहते हैं।

यदि सूर्य को किरणों उत्तल लेंस से गुजारकर त्वचा पर डालेंगे तो ये सूर्य की किरणों को एक बिंदु पर अभिसारित कर देगा, जिससे सूर्य की किरणें एक बिंदु पर अभिकेंद्रित होकर ताप उत्पन्न करेंगी और त्वचा के जलने की संभावना हो जायेगी।

Similar questions