History, asked by hkamboj002, 3 months ago

उत्तरी अमेरिका में जलवायु में स्थिरता कब
? Where did climate stability in north
AMerica?

Answers

Answered by shishir303
0

¿  उत्तरी अमेरिका में जलवायु में स्थिरता कब आई ?

✎... उत्तरी अमेरिका में जलवायु स्थिरता लगभग 5000 वर्ष पूर्व आई। उसके बाद से ही उत्तरी अमेरिका में मानव की आबादी बढ़नी शुरू हुई। उससे पहले उत्तरी अमेरिका में मानव का प्रवेश लगभग 30000 वर्ष पहले हो चुका था, जो एशिया से उतरी अमेरिका में आए थे। 10000 वर्ष पूर्व तक अमेरिका में हिम युग का दौर व्याप्त रहा। इसी कारण उत्तरी अमेरिका के कई निवासी दक्षिणी अमेरिका की ओर भी बढ़ चले थे, क्योंकि उस समय उत्तरी अमेरिका की जलवायु परिस्थितियों बेहद कठिन होती थी और इस कारण अमेरिका के मूल निवासियों को कठिनाई भरा जीवन व्यतीत करना पड़ता था। बाद में जब 5000 वर्ष पूर्व अमेरिका की जलवायु में स्थिरता आनी शुरू हुई, तब वहां पर जनसंख्या बढ़नी शुरू हुई और लोग गाँव तथा समूह एवं समाज बनाकर रहने लगे। कृषि करने लगे तथा मांस के लिये शिकार का करने लगे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन  सी है?

https://brainly.in/question/35772269

उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी सबसे अधिक किस  जानवर का शिकार करते थे?  

https://brainly.in/question/35792322  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions