उत्तरी अमेरिका में सबसे पहले निवासी कहां से आए?
Where did the first residence in North America
come from?
Answers
¿ उत्तरी अमेरिका में सबसे पहले निवासी कहां से आए ?
✎... उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी एशिया से आए थे। उत्तरी अमेरिका के मूल निवासी लगभग 30000 साल पहले एशिया से उत्तरी अमेरिका में आए थे। यह लोग 10000 वर्ष पूर्व के अंतिम हिम युग के समय दक्षिण की ओर भी पलायन कर गए। ये लोग उस समय जलवायु की अस्थिरता के कारण खानबदोश की जिंदगी व्यतीत करते थे, क्योंकि उस अमेरिका की जलवायु की स्थिति अस्थिर प्रकृति की रहती थी और हिमयुग का दौर था। लगभग 5000 साल पहले अमेरिका की जलवायु में स्थिरता आई और अमेरिका की जनसंख्या बढ़ने शुरू हुई और अमेरिका के मूल निवासी गाँव एवं समाज बनाकर रहने लगे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
उत्तरी अमेरिका में मानव ने सर्वप्रथम कब प्रवेश किया?
https://brainly.in/question/35765695
अमेरिका में मिली सबसे पुरानी मानव कृति कौन सी है?
https://brainly.in/question/35772269
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○