उत्तर (b): UPSSSC निम्नलिखित में से कौन सी भाववाचक संज्ञा है? (a) भारत (b) लड़का (c) मित्रता (d) पेड़
Answers
Answer:
c)मित्रता
Explanation:
आशा है इससे आपकी मदद होगी
Answer:
भाववाचक संज्ञा है-मित्रता
Explanation:
जो संज्ञा शब्द गुण, कर्म, अवस्था, भाव, दशा आदि का ज्ञान कराते हैं उन्हें हम भाववाचक संज्ञा के नाम से जाना जाता हैं । जैसे – चौड़ाई, व्यास, थकावट, प्यार, क्रोध, चोरी आदि शब्द। भाववाचक का तात्पर्य हमारे भाव से होता है। जहां पर भी हमारे भावों का उप्रयोग होता है या फिर किसी भी प्रकार का संबंध होता है, वहां पर भाववाचक संज्ञा शब्द विद्यमान होते हैं।
- पाकिस्तान में गरीबी बढ़ रही है।
गरीबी शब्द से गरीब होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः गरीबी एक भाववाचक संज्ञा शब्द है।
- सोहन और मोहन की आपस में दोस्ती है।
दोस्ती शब्द से दोस्त होने के भाव का बोध हो रहा है। अतः दोस्ती एक भाववाचक संज्ञा है।
- मुझे तुम पर काफी प्यार आ रहा है।
इस वाक्य में प्यार आना एक भाव को प्रदर्शित करता है, इस कारण यह भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है।
- मैं तुम से नफरत करता हूँ।
इस वाक्य में नफरत एक भाव यानी अनुभव को जताता है, जिसकी वजह से यह भाववाचक है।
- इंसानियत के नाते तुम्हें मदद करनी चाहिए।
जिसमें में ‘इंसानियत’ एक भाव है।
learn more about it
https://brainly.in/question/49818239
https://brainly.in/question/49818239
#SPJ2