-
उत्तर:
डायरी लिखते समय ध्यान में रखने वाली बातों के बारे में 25 से 30 शब्दों में लिखो।
Answers
Answer:
डायरी लिखना एक नियमित कार्य है इसलिए हमेशा अपनी डायरी लिखने का एक समय निर्धारित करें अगर आप एक व्यस्त व्यक्ति हैं तो। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनका डायरी लिखने का कोई निर्धारित समय नहीं होता है परंतु ऐसे व्यक्तियों को हमेशा अपनी डायरी अपने साथ लेकर जाना होता है ताकि समय मिलते ही वह अपना डायरी लिख ले।
Answer:
डायरी लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखें :
Explanation:
(1) पृष्ठ में सबसे ऊपर तिथि, दिन तथा लिखने का समय अवश्य लिखें।
(2) इसे प्रायः सोने जाने से पहले लिखें, ताकि पूरे दिन में घटित सभी विशेष घटनाओं को लिख सकें।
(3) डायरी के अंत में अपने हस्ताक्षर करें, ताकि वह आपके व्यक्तिगत दस्तावेज बन सकें।
(4) डायरी लिखते समय सरल व स्पष्ट भाषा का प्रयोग करें।
(5) डायरी में दर्ज विवरण संक्षिप्त होना चाहिए।
(6) अपने अनुभव को स्पष्टता से व्यक्त किया जाना चाहिए।
(7) डायरी में स्थान और तिथि का जिक्र होना चाहिए।
(8) इसमें अपना विश्लेषण, समाज आदि पर प्रभाव और निष्कर्ष दर्ज होना चाहिए।