५) उत्तर की ओर दिखने वाली पहाड़ की चोटियाँ कैसी थी?
१) बरफ़विहीन
२) हरियाली से भरपूर
O ३) ऊँचे ऊँचेपेड़ों से युक्त
O ४) बहुत कम बरफ़ वाली
Answers
Answered by
3
सही जवाब है, विकल्प...
(४) बहुत कम बरफ़ वाली
स्पष्टीकरण:
राहुल सांकृत्यायन द्वारा रचित ‘ल्हासा की ओर’ पाठ में लेखक ने अपने तिब्बत भ्रमण के समय का वर्णन करते हुए तिब्बत प्रदेश की भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया है। लेखक इस स्थिति का वर्णन करते हुए कहता है कि हम समुद्र तल से 17-18 हजार फीट की ऊंचाई पर खड़े थे। हमारे दक्षिण की तरफ पूरब से पश्चिम की ओर हिमालय के हजारों श्वेत शिखर फैले हुए थे। भीटे की ओर देखने वाले पहाड़ बिल्कुल नंगे थे, ना वहां बर्फ की सफेदी थी, ना किसी तरह की हरियाली। उत्तर की तरफ बहुत कम बर्फ वाली चोटियां दिखाई दे रही थीं। सबसे ऊंचे स्थान पर डाँडे के देवता का स्थान था, जो पत्थरों के ढेर, जानवरों के सींगों और रंग-बिरंगे कपड़ों की डंडियों से सजाया गया था।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answered by
1
Answer:
kam barf wali.........
Similar questions