उत्तराखंड के पर्वतारोही, खिलाड़ी देश की रक्षा में तत्पर सैनिक आदि।
Answers
भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। उत्तराखण्ड में कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत भाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों का है। अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के मान-सम्मान एवं कल्याणार्थ सदैव तत्पर रहें। उत्तराखण्ड में सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देने तथा सेवाओं को ऑनलाईन उपलब्ध कराने हेतु इस पोर्टल के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। किसी भी सुविधा की विस्तृत जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से मार्गदर्शन सुझावित है