Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

उत्तराखण्ड आपदा में स्वयं भोगी कठिनाइयों का वर्णन करने हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
14

ग्राम पोस्ट -पटना, बिहार

२४ मार्च २०१९

प्रिय मित्र गोविन्द

सस्नेह नमस्कार

आशा है आप सपरिवार सकुशल होंगे। हमारा तुम्हारा बहुत दिनों से संपर्क नहीं था किन्तु मैं तुम्हें अपने साथ घटी एक दुर्घटना के विषय में बताना चाहता हूँ कि अभी पिछले वर्ष मैं अपने माता-पिता के साथ चार धाम की यात्रा पर गया था और उत्तराखण्ड में जो भयंकर त्रासदी हुई उसका भोक्ता बना। मैं माता-पिता के साथ केदारनाथ धाम पहुँचा ही था कि 16 जून को बादल फट जाने से उत्तराखण्ड की नदियों में भयंकर जल प्लावन हो उठा और उसने पूरे क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया मैं तो ईश्वर की कृपा और स्थानीय लोगों की सहायता से माता-पिता के साथ सकुशल बच गया।

दो दिनों तक मैं वहीं फँसा रहा क्योंकि वापस आने के सारे रास्ते बन्द हो चुके थे। वहाँ से मुझे अपने नगर के लिए रेल मिल गई और मैं सकुशल घर आ गया किन्तु कई दिनों तक मै वहाँ के दृश्य नहीं भूल पाया ।

हम जब मिलेंगे तब विस्तार से चर्चा होगी और मैं तुम्हें अपना अनुभव बताऊँगा । शेष फिर-

आपका मित्र

राहुल

Answered by Anonymous
9

\huge\cal\red { \underline{ \underline{★Aɴsᴡᴇʀ★}}}

Monday

2 November 2020

8 am

Dear Dairy,

In the pandemic we are locked in our Homes and we can't go anyone as government announced lockdown in india. Due to this we can't go to schools and we have to attend online classes.So,I am writing about my experience in lockdown and online classes.In this lockdown I have learnt many things such as making use of waste etc.and the online class tell us that in future it may happen that everything will be online means We have to attend our schools,tuitions online.

And also in online classes many students play games and chat with others . which is not good at all . they Don't know Itsimportance.Now I will stop writing this dairy as I've Attend my only Classes.

Good Day!

Riya.

Similar questions