(२) उत्तर लिखिए:
-----------ज्ञान सिंह की समस्याएं ------------
----------ज्ञान सिंह के दूध बेचने का उद्देश------
Answers
1} नौकरी से अवकाश प्राप्त करने के बाद ज्ञान सिंह के सामने उसकी पाली हुई गाय 'लक्ष्मी ' की समस्या थी । उसे कंपनी का मकान खाली करना था । लक्ष्मी को साथ ले जाना भी संभव नहीं था । ज्ञानसिंह लक्ष्मी को किसी भी हालत में बेचना नहीं चाहता था । इसलिए जब उसकी नौकरी के अवकाश में दस-पन्द्रह दिन शेष रह गए तब ज्ञानसिंह ने अपने मित्र तथा पड़ोसी करामत अली के हामी भरने पर उसके संरक्षण में अपनी गाय सौंप दी । 2} ज्ञान सिंह को पालतू पशु पालने का बहुत शौक था । उसने 'लक्ष्मी' नाम की जर्सी गाय खरीदी थी। अधेड़ उम्र की होने के बाद भी लक्ष्मी इतना दूध दे देती थी कि घर की आवश्यकताएं पूरी हो जाए । शेष,गली के घरों में बांट दिया जाता । दूध बेचना ज्ञान सिंह का व्यवसाय नहीं था, किंतु गाय को चारा डालने के लिए वह कुछ पैसे जुटा लिया करता था । यहीं उसका उद्देश्य भी था |
Answer:
here's your answer.
Mark me brainliest