Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

उत्तर लिखिए :
व्यापारी और उद्योगपतियों के लिए अर्थशास्त्र द्वारा बनाए गए नये नियम -
संपत्ति के दो मुख्य साधन -
समाप्त हुईं दो प्रथाएँ-
कल्याणकारी राज्य का अर्थ-

Answers

Answered by shailajavyas
5
व्यापारी और उद्योगपतियों के लिए अर्थशास्त्र द्वारा बनाए गए नए नियम--
व्यापारी और उद्योगपतियों के लिए अर्थशास्त्र द्वारा नया नियम बताया गया है की खरीद सस्ती-से-सस्ती हो और बिक्री महंगी-से-महंगी । मुनाफे की कोई मर्यादा नहीं । जो कारखाना मजदूरों के शरीर श्रम के बिना चल ही नहीं सकता उसके मजदूर को हजार-पांचसौ तथा व्य- स्थापकों और पूंजी लगाने वालों को हजारों लाखों का मिलना गलत नहीं माना जाता ।
2. संपत्ति के दो मुख्य साधन--संपत्ति के मुख्य साधन दो है -1) सृष्टि के द्रव्य, 2) मनुष्य का शरीर श्रम
3. समाप्त हुई दो प्रथाएं --जो दो प्रथाएं समाप्त हो गई वे है गुलामी की प्रथा और राज प्रथा ।
4. कल्याणकारी राज्य का अर्थ-. कल्याणकारी राज्य का अर्थ यह समझा जाता है कि सब तरह के दुर्बलों को राज्यसत्ता द्वारा मदद मिले अर्थात बड़े पैमाने पर कर वसूल करके उससे गरीबों को सहारा दिया जाए |
Similar questions