उत्तर लाखए.
) ईसाई पादरी ने लेखक के प्रश्न का उत्तर किस प्रकार दिया
Answers
ईसाई पादरी ने लेखक के प्रश्न का उत्तर किस प्रकार दिया ?
ईसाई पादरी लेखक के मित्र थे। उन्होंने लेखक के प्रश्न के उत्तर में कहा कि तुम लोग अपने कोई भी कार्य को गर्व और निष्ठा से करने को कोशिश नही करते। पादरी ने यहाँ के लोगों की कथनी और करनी में अंतर होता है। यहाँ के लोग नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र देते समय बेहद मीठे शब्दों का प्रयोग करते हैं और अपने मालिक की शुभकामना की व्यक्त करते है, पर जब उन्हें नौकरी मिल जाती है तो वह अपनी अपने उसी काम को खराब समझने लगते है, और अपने अनुसार साथियों के साथ मिलकर काम को और खराब करने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचते हैं और अपने मालिक को नुकसान पहुँचाते है। जबकि अन्य देशों में स्थिति इसके विपरीत है। वहाँ पर लोग नौकरी देते समय केवल सामान्य प्रक्रिया करते है, और साधारण शब्दों में नौकरी की प्रार्थना अर्जी देते हैं। जब उन्हें काम मिल जाता है तो अपना काम बड़ी निष्ठा और लगन के साथ करते हैं, और अपने मालिक के प्रति निष्ठावान रहते है।
Answer:
ईसाई बाजी ने लेखक के विदेशी मित्र थे उन्होंने लेखक के प्रश्न के उत्तर में कहा कि तुम लोग अपने काम में गर्व नहीं लेत
please mark it brainlist