उत्तरी मैदान की किन्हीं दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
Answers
Answer:
(i) उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्रणालियों- सिंधु, गंगा एवं ब्रह्मपुत्र तथा इसकी सहयक नदियों से बना है। यह मैदान जलोढ़ मृदा से बना है। ... समृद्ध मृदा आवरण, पर्याप्त पानी की उपलब्धता एवं अनुकूल जलवायु के कारण कृषि की दृष्टि से यह भारत का अत्याघिक उत्पादक क्षेत्र है। (iii) यह भारत का सबसे सघन बसा हुआ क्षेत्र है।
Answer:
( i ) उत्तरी मैदान तीन प्रमुख नदी प्र उत्तरी मैदान की किन्हीं दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिएणालियों- सिंधु , गंगा एवं ब्रह्मपुत्र तथा इसकी सहयक नदियों से बना है । यह मैदान जलोढ़ मृदा से बना है । लाखों वर्षों में हिमालय के गिरिपाद में स्थित बहुत बड़े बेसिन ( द्रोणी ) में जलोढ़ो का निक्षेप हुआ । इससे इस उपजाऊ मैदान का निर्माण हुआ । ( ii ) इसका विस्तार 7 लाख वर्ग कि.लो. लम्बा एवं 240 से 320 कि . मी . चौड़ा है । यह सघन जनसँख्या वाला भौगौलिक क्षेत्र है । समृद्ध मृदा आवरण , पर्याप्त पानी की उपलब्धता एवं अनुकूल जलवायु के कारण कृषि की दृष्टि से यह भारत का अत्याधिक उत्पादक क्षेत्र है । ( iii ) यह भारत का सबसे सघन बसा हुआ क्षेत्र है । पश्चिम बंगाल , बिहार , उत्तर प्रदेश इस क्षेत्र के उच्च जनसँख्या घनत्व वाले क्षेत्र है । ( iv ) उत्तरी मैदान को मोटे तौर पर तीन उपवर्गों में विभाजित किया गया है । उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग को पंजाब का मैदान कहा जाता है । सिंधु तथा इसकी सहयक नदी झेलम , चेनाब , रावी , ब्यास तथा सतलुज हिमालय से निकलती है । मैदान के इस भाग में दोआबों की संख्या बहुत अधिक है ।