उत्तर:
नए वजीर का चुनाव अथवा चतुर बादशाह
तुम क्या करोगे?
एक बादशाह था। उसका वजीर बहुत बूढ़ा हो गया तो उसकी निवृत्ति का
समय आया। तब बादशाह ने वजीर के पद के लिए नए उम्मीदवार बुलवाए।
वजीर का पद बहुत इज्जत का था। इसलिए उसके लिए बहुत से उम्मीदवार
आए। उन सबकी कठिन परीक्षा ली गई। परीक्षा में सफल तीन उम्मीदवारों को
बादशाह के पास भेजा गया। उन्हीं तीन में से किसी एक को वजीर चुनना था।
बादशाह ने बारी-बारी से तीनों को अपने पास बुलाया और प्रत्येक उम्मीदवार
से एक ही सवाल पूछा, "मेरी और तुम्हारी दाढ़ी में एक साथ आग लग जाए तो
इस प्रश्न के उत्तर में पहले उम्मीदवार ने कहा, "मैं पहले अपनी दाढ़ी की
आग बुझाऊँगा।" दूसरे उम्मीदवार ने कहा, "मैं पहले आपकी दाढ़ी की आग
बुझाऊँगा।" तीसरे उम्मीदवार का जवाब था, "मैं एक हाथ से आपकी और
हाथ से अपनी दाढ़ी की आग बुझाऊँगा।"
तीनों के उत्तर सुनकर बादशाह ने कहा, "पहले उम्मीदवार की बात से
है कि वह स्वार्थी है। दूसरे के जवाब से लगता है कि वह नादान है। तीसरे
जवाब से मालूम होता है कि वह बुद्धिमान है।" "
बादशाह ने तीसरे उम्मीदवार को ही नए वजीर के पद पर नियुक्त कर लिय
दूसरे
लगता
what is the Sikh of this story in hindi
Attachments:
Answers
Answered by
2
Answer:
chal Bagh churail ki aulat
hisabh barabar
Similar questions
English,
1 month ago
Social Sciences,
1 month ago
Geography,
2 months ago
Math,
9 months ago
Hindi,
9 months ago