उत्तर: पेड़ के उप्पर घिलरि को खाने (५) पेड़ के नीचे बिल में रहने वाला साँप पेड़ पर क्यों चढ़ा? उत्तर:पेड़ के ऊपर गिलहरी थी उसको खाने
Answers
Explanation:
47
एक बरगद के पेड़ के खोखले में एक गिद्ध रहता था।
उसी पेड़ की डालों पर बहुत-सी चिड़ियों के घोंसले थे। गिद्ध बूदा
तथा अन्धा था । उसके बुढ़ापे पर तरस खाकर चिड़ियाँ उसको खाना दे देती थीं । गिद्ध चिड़ियों के बच्चों की रखवाली करता
था । एक दिन एक बिल्ली वहाँ आयी। उसने गिद्ध की खुशामद करके पेड़ पर रहने की आज्ञा ले ली। बिल्ली चुपके से चिड़ियों
के घोंसले में जा
ती और चिड़ियों के बच्चों को मुँह में उठा लाती । वह हड्डियों को गिद्ध के घोंसले में डाल देती थी। जब
चिड़ियों को उनके बच्चे न मिले तो उन्होंने उनकी खोज की। उन्होंने हड्डियों को गिद्ध के खोखले में पाया । वे गिद्ध पर इतनी
नाराज हुईं कि उन्होंने मिलकर गिद्ध को मार डाला । गिद्ध के मरने पर बिल्ली को डर नहीं रहा और उसने धीरे-धीरे सब चिड़ियों
को खा लिया।
Aid : बरगद का पेड़- banyan tree; खोखले- hollow; गिद्ध
घोसला- habitat, nest;
तरस खाना- to take pity; रखवाली करता था- looked after; चिड़ियों के बच्चों की- young ones of birds, रहने
की आज्ञा ले ली- obtained permission to live; खुशामद करना - to flatter; चुपके से- secretly, silently,
हड्डियाँ - bones; उठा लाना- to pick up; उन्होंनज की- they made a search for them. .
WRCISE 48
vulture; घौसला