उत्तर प्रश्न 7. रेलवे स्टेशन की घड़ी में किसी समय 23:30 समय प्रदर्शित हो रहा है तो हाथ घड़ी में इसी समय प्रदर्शित होने वाला समय होगा (A) 1030P.M. (B) 11:30 P.M. (C) 10:30 A.M. (D) 11:30A.M. 1 उत्तर
Answers
Answered by
0
इसका सही जवाब होगा,
11:30 P.M.
व्याख्या :
रेलवे स्टेशन की घड़ी में किसी समय 23:30 समय प्रदर्शित हो रहा है तो इसका अर्थ है कि हाथ की घड़ी में इसी समय जो समय प्रदर्शित होगा वह 11:30 PM होगा यानी इसका अर्थ है कि रात के 11:30 बज रहे हैं।
समय को दो प्रारूपों में प्रदर्शित किया जाता है। 12 घंटे का प्रारूप और 24 घंटे का प्रारूप।
24 घंटे के प्रारूप में 24 घंटे के समय को 1:00 से लेकर 00:00 तक के अंको में प्रदर्शित किया जाता है। जबकि 12 घंटे के प्रारूप में समय को 1:00 से 12:00 तक के दो काल खंड में विभाजित किया जाता है और इसे AM (Ante Meridiem) और PM (Post Meridiem) कहा जाता है।
Similar questions