Science, asked by semusandy6, 1 month ago

उत्तर प्रदेश में ककड़ी को क्या बोलते हैं​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ उत्तर प्रदेश में ककड़ी को क्या बोलते हैं​ ?

➲ उत्तर प्रदेश में ककड़ी को ककड़ी ही बोला जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश से बाहर विशेषकर महाराष्ट्र-गुजरात एवं दक्षिण भारतीय राज्यों में जिस खाद्य पदार्थ को ककड़ी बोला जाता है, उसे उत्तर प्रदेश में कीड़ा बोला जाता है।

ककड़ी एक लंबें आकार का फल होता है, सामान्यतः सलाद के रूप में प्रयोग किया जाता है।

वहीं खीरा ककड़ी के अपेक्षा कम लंबा होता है। ये ककड़ी से मोटा भी होता है। खीरा भारत में सब जगह पाया जाता है। इसका सलाद के रूप में सबसे अधिक उपयोग होता है।

ककड़ी सामान्यतः सब जगह नही पायी जाती। ये उत्तर भारत के राज्यों विशेषकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि में पायी जाती है। ककड़ी और खीरा दोनो एक प्रजाति के सदस्य हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions