Hindi, asked by adbhuthakumarp, 2 months ago

उत्तर तान या चार वाक्या में लिखिए।
7. कहानीकार श्रीप्रकाश जी का जीवन परिचय दीजिए।
': टेसी थॉमस के जीवन से हमें क्या संदेश मिलता है ?
निराशावादी और आशावादी के स्वभाव में क्या अंतर होता है​

Answers

Answered by rimpa0227
0

Answer:

श्रीप्रकाश ; जन्म- 3 अगस्त, 1890, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 23 जून, 1971) भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय नेता थे। वे पाकिस्तान में भारत के प्रथम उच्चायुक्त थे, जिन्होंने 1947 से 1949 तक देश की सेवा की। ... देश सेवा और सच्ची निष्ठा के लिए भारत सरकार ने उन्हें 1957 में 'पद्मविभूषण' से सम्मानित किया था

टेसी थॉमस (जन्म १९६३) भारत की एक प्रक्षेपास्त्र वैज्ञानिक हैं। वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में अग्नि चतुर्थ की परियोजना निदेशक एवं एरोनाटिकल सिस्टम्स की महानिदेशक थीं। भारत में प्रक्षेपास्त्र परियोजना का प्रबन्धन करने वाली वे पहली महिला हैं।

आशावादी इंसान निरंतर अपने नए दृष्टिकोण के साथ खुलकर जीवन यापन करता है ओर निराशावादी इंसान अपनी घोर चिंता में डूबा रहता है ओर बहुत अधिक दुःखी / चिड़चड़ा रहता है। ... आशावादी दृष्टिकोण ओर निराशावादी एक दूसरे के पूरक हैं। अथार्थ एक दूसरे के विपरीत स्वभाव रखते है।

Similar questions