Social Sciences, asked by kamleshbilwal787, 6 months ago

उत्तर दीजिए-
कु
1. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को स्वीकार किया गया
11. व्यापार का क्या मुख्य उद्देश्य होता है।
1. पूरे विश्व को एक सत्ता के रूप में मानने को क्या कहते हैं।
IV. पवन ऊर्जा कैसा स्रोत है।​

Answers

Answered by Jhanvijagetia
5

Answer:

1) खुली अर्थव्यवस्था (ओपेन इकनॉमी) अर्थव्यवस्था का एक दर्शन (philosophy) है।

2) व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य अपने कर्मचारियों तथा प्रबंधन को कुशल करना भी है , जितना अच्छा प्रबंधन होता है वह व्यवसाय उतना विकास करता है | अपने कर्मचारियों को अच्छी सुविधाएँ प्रदान करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना भी है |

3)

4)पवन ऊर्जा बहती हुई वायु से उत्पन्न की गई ऊर्जा को कहते हैं वायु एक नवीकरण उर्जा स्त्रोत है पवन ऊर्जा बनाने के लिए हवादार जगहों पर पवन चक्कियों को लगाया जाता है जिनके द्वारा वायु की गतिज ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है इस यांत्रिक ऊर्जा को जनरेटर की मदद से विद्युत में परिवर्तित किया जाता है.

hope it helps you :)

Similar questions