Hindi, asked by binorewamariya, 2 months ago

उत्तर दीजिए. (कोई एक)
1 भारती के जीवन के बारे में लिखिए.
2. घराणसी के बारे में आप जानेवाले विष्यों के बारे में लिखिए.
3राजा जोसेफ के बारे में आप जानेवाले विष्यों को लिखिए.​

Answers

Answered by aadiff4
0

Answer:

भारती सिंह एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन व अभिनेत्री हैं। वह दर्शकों के बीच 'लल्ली' के नाम से बेहद प्रख्यात हैं। इसके अलावा वह 'द कपिल शर्मा शो' की टिल्‍ली यादव के नाम से भी जानी जाती हैं।

पृष्ठभूमि

भारती का जन्म 3 जुलाई 1986 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। जब वह काफी छोटी थी, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। पिता की मौत के बाद भारती की माँ ने ही उनका लालन-पालन किया है। उनकी माँ का नाम कमला है।

पढ़ाई

भारती ने अपनी शुरूआती पढ़ाई अमृतसर से ही संपन्न की है। भारती के पास इतिहास में मानक डिग्री भी है। वह सिर्फ एक अच्छी कॉमेडियन ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर की शूटर भी रह चुकी हैं। उन्हें उनकी शूटिंग में गोल्ड मेडल से भी नवाजा जा चुका है।

निजी जीवन

भारती ने साल 2017 में लेखक हर्ष लिम्‍बचिया से शादी की है।

करियर

भारती ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन लाफ्टर चैलन्ज से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज़ में काम किया किया जिनमे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शो शामिल हैं। वह सिर्फ अच्छी कॉमेडियन ही नहीं बल्कि अच्छी डांसर हैं। इसकी झलक उन्होंने डांसिंग बेस्ड रियलिटी शो झकल दिखला जा में दिखा चुकी हैं।

भारती इस समय 'खतरा है' रियलिटी शो होस्ट कर रही है।

भारती रियलिटी शोज़ के अलावा बॉलीवुड फिल्‍मों में भी अपने जलवे दिखा चुकी हैं।

Explanation:

Hope it Heℓps u !!!

Please Mark me as Brainliest !!

Please give t h a nk s to this answer and f o ll o w me for such answer

Similar questions