उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) बहुत सारे स्थानों पर विद्रोही सिपाहियों ने नेतृत्व सँभालने के लिए पुराने शासकों से क्या आग्रह किया?
Answers
बहुत सारे स्थानों पर विद्रोही सिपाहियों ने नेतृत्व सँभालने के लिए पुराने शासकों से आग्रह इसलिए किया क्योंकि पुराने शासक परंपरागत भारतीय सामाजिक व्यवस्था का प्रतिनिधित्व करते थे । अतः लोगों का इनसे पहले से जुड़ाव चला आ रहा था । इन नेताओं का समर्थन मिलने से विद्रोह को वैधता एवं जन समर्थन दोनों की प्राप्ति संभव थी।
उल्लेखनीय है कि मेरठ छावनी के सिपाहियों ने 10 मई 1857 को विद्रोह का बिगुल बजाने के पश्चात सर्वप्रथम दिल्ली के मुगल बादशाह बहादुर शाह का समर्थन प्राप्त करने का निश्चय किया। इसके पश्चात जैसे-जैसे विद्रोह का प्रसार होता गया विभिन्न केंद्रों पर विद्रोहियों ने अपने नेता का चुनाव किया। विद्रोहियों ने कानपुर में पेशवा बाजीराव द्वितीय के उत्तराधिकारी नाना साहब, लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह के पुत्र बिरजिस कद्र, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई तथा जगदीशपुर में स्थानीय जमींदार कुंवर सिंह को अपना नेता चुना।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (विद्रोही और राज ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15463603#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) उन साक्ष्यों के बारे में चर्चा कीजिए जिनसे पता चलता है कि विद्रोही योजनाबद्ध और समन्वित ढंग से काम कर रहे थे?
https://brainly.in/question/15463673#
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) 1857 के घटनाक्रम को निर्धारित करने में धार्मिक विश्वास की किस हद तक भूमिका थी?
https://brainly.in/question/15463696#
Answer:
इसलिए विद्रोही सिपाहियों ने अनेक स्थानों पर पुराने शासकों को विद्रोह का नेतृत्व सँभालने के लिए आग्रह किया।
- मेरठ में विद्रोह करने के बाद सिपाहियों ने तत्काल दिल्ली की ओर प्रस्थान कर दिया था।
- दिल्ली मुग़ल साम्राज्य की राजधानी थी और मुग़ल सम्राट बहादुर शाह द्वितीय दिल्ली में निवास करता था।