History, asked by maahira17, 11 months ago

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) जमींदार लोग अपनी जमींदारियों पर किस प्रकार नियंत्रण बनाए रखते थे ?

Answers

Answered by nikitasingh79
1

जमींदार लोग अपनी जमींदारियों पर निम्न प्रकार नियंत्रण बनाए रखते थे -  

  • फर्जी बिक्री एक ऐसा ही प्रयास था , जिसके अंतर्गत किसी जमींदार की जमींदारी नीलामी में उस जमींदार के एजेंट ही भाग लेते थे और अधिक से अधिक बोली लगाकर राजा की जमींदारी को प्राप्त करते थे , जिससे राज्य की जमींदारी उसे पुनः प्राप्त हो जाती थी।

  • कुछ जमींदार अपनी भू संपदा का कुछ भाग अपनी माता या पत्नी के नाम कर देते थे, क्योंकि तत्कालीन समय में यह नियम प्रचलन में था कि स्त्रियों की संपति नहीं छीनी जाएगी।

  • जमींदार या राजा के एजेंटों द्वारा नीलामी की धनराशि का भुगतान न होने पर संबंधित भू संपदा की पुनः नीलामी की जाती थी।

  • उचित बोली न लगाने या नीलामी की धनराशि ना मिलने पर कंपनी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया बार-बार कराई जाती थी । अंत में पर्याप्त बोली न लगने पर संबंधित जमींदार को वह भू- संपदा लौटा दी जाती थी।

  • कभी-कभी जमींदार अपने बाल द्वारा नीलामी में भाग लेने के लिए शामिल नहीं जमींदारों को भगा देते थे अथवा नए जमीदारों को नीलामी में शामिल नहीं होने देते थे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (उपनिवेशवाद और देहात ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15446783#

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) पहाड़िया लोगों ने बाहरी लोगों के आगमन पर कैसी प्रतिक्रिया दर्शाई?  

https://brainly.in/question/15447365#

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) ग्रामीण बंगाल के बहुत से इलाकों में जोतदार एक ताकतवर हस्ती क्यों था?

https://brainly.in/question/15447166#

Answered by shishir303
3

जमींदार लोग अपनी जमींदारियों पर अनेक तरह के से नियंत्रण बनाए रखे थे जो कि इस प्रकार थे...  

  • जमींदारों ने राज्य की विशाल धनराशि न चुका पाने की स्थिति में कंपनी के राज से अपनी जमींदार को बचाने के लिए अनेक तरह के रणनीतियां बनाई। इन्हीं नीतियों में फर्जी बिक्री की एक रणनीति भी थी। फर्जी बिक्री की रणनीति एक ऐसा उपाय थी जिसमें जमीदार लोग अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा अपने घर की महिलाओं को दे देते क्योंकि कंपनी के कानून मुताबिक कंपनी महिलाओं की संपत्ति को नहीं छीनती थी।  
  • फर्जी नीलामी की इस प्रक्रिया में जमींदार लोग अपने दलालों के माध्यम से जोड़-तोड़ कर लिया करते थे और कंपनी को राजस्व भुगतान कई बार जानबूझ कर रोक लेते थे। जब बकाया राशि बढ़ती जाती तो कंपनी द्वारा उनकी संपत्ति का नीलामी करण किया जाता। तब जमीदार लोग अपने आदमियों के माध्यम से ही अन्य खरीदारों के मुकाबले ऊंची बोली लगाकर अपनी संपत्ति को पुनः खरीद लेत और खरीद की गई बकाया राशि का भुगतान करने से मना कर देते। इस तरह नीलामी की प्रक्रिया पुनः शुरू होती। जमींदार लोग पर अपने आदमियों के माध्यम से संपत्ति को ऊंची दरों पर खरीद लेते और फिर बकाया राशि को चुकाने से मना कर देते। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती, इससे नीलामी में बोली लगाने वाले थक जाते और अंत में वह संपत्ति पर कोई भी बोली लगाने से इंकार कर देता और इस तरह सस्ते दामों पर जमींदार लोग ही संपत्ति को पुनः खरीद लेते।  
  • जमींदार लोग कभी भी कंपनी को राजस्व का पूरा भुगतान नहीं करते थे इसलिए उन पर बकाया राजस्व बढ़ता जाता और कंपनी कभी भी पूरा राजस्व एक साथ उसूल नहीं कर पाती थी।  
  • जब कोई बाहरी व्यक्ति नीलामी में जमींदारों की जमीन खरीद लेता तो उसे जमीन पर कब्जा नहीं मिलता। जमींदार के लोग अपने लठैतों के माध्यम से खरीदार लोगों को डराते-धमकाते रहते। बाहरी लोगों को नई जमीन में कुछ नहीं देते। कभी-कभी ऐसा भी होता कि पुराने पुराने रैयत नये लोगों को उसके द्वारा खरीदी गई अपनी जमीन में उसने ही नहीं देते। ये रैयत लोग अपने पुराने जमींदार के साथ ही वफादार बने रहते थे।  वे यह मानकर चलते थे कि उनका पुराना जमीदार ही उनका मालिक है। उनकी वफादारी के कारण जमीदार लोग आसानी से जमींदारी कायम रख पाते थे।

“उपनिवेशवाद और देहात” पाठ के अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें....

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) ग्रामीण बंगाल के बहुत से इलाकों में जोतदार एक ताकतवर हस्ती क्यों था?

https://brainly.in/question/15447166

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) पहाड़िया लोगों ने बाहरी लोगों के आगमन पर कैसी प्रतिक्रिया दर्शाई?

https://brainly.in/question/15447365

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) संथालों ने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध विद्रोह क्यों किया?  

https://brainly.in/question/15447469

उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) दक्कन के रैयत ऋणदाताओं के प्रति क्रुद्ध क्यों थे?

https://brainly.in/question/15447553

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) इस्तमरारी बंदोबस्त के बाद बहुत-सी ज़मींदारियाँ क्यों नीलाम कर दी गई?

https://brainly.in/question/15448536

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) पहाड़िया लोगों की आजीविका संथालों की आजीविका से किस रूप में भिन्न थी?  

https://brainly.in/question/15448686

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) अमेरिकी गृहयुद्ध ने भारत में रैयत समुदाय के जीवन को कैसे प्रभावित किया?  

https://brainly.in/question/15449567

निम्नलिखित पर एक लघु निबंध लिखिए (लगभग 250 से 300 शब्दों में) किसानों का इतिहास लिखने में सरकारी स्रोतों के उपयोग के बारे में क्या समस्याएँ आती हैं?

https://brainly.in/question/15450550

Similar questions