उत्तर दीजिए (लगभग 100 से 150 शब्दों में) शहर के किलेबंद क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को रखने के आपके विचार में क्या फ़ायदे और नुकसान थे?
Answers
Answered by
6
शहर के किलेबंद क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को रखने के फ़ायदे और नुकसान निम्न प्रकार से है :
फ़ायदे :
- किले के अंदर कृषि क्षेत्र के शामिल होने से युद्ध के दौरान खाद्यान्नों की कमी का सामना नहीं करना पड़ता था।
- युद्ध के दौरान आक्रमणकारियों द्वारा किसी राज्य को परास्त करने के लिए उसकी खाद आपूर्ति को नष्ट करने के लिए प्रयासरत रहते थे । अतः कृषि क्षेत्र किले के अंदर होने के कारण इस नुकसान या समस्या से बच जाते थे। युद्ध के दौरान कई राज्य अपनी खड़ी फसल को शत्रु के विनाश से बचा सकता था।
- सामान्यतः युद्ध के समय एक निश्चित अवधि के पश्चात खाद सामग्री की कमी हो जाती है। इसके अतिरिक्त सेना भी इससे प्रभावित होती है। अतः किले के अंदर कृषि क्षेत्र होने से इस समस्या से बचा जा सकता है ।
नुकसान :
- किसी किले के अंदर कृषि क्षेत्र के होने से उसका विस्तार सीमित रह जाता है।
- कृषि क्षेत्र को किले के अंदर रखने की व्यवस्था अत्याधिक महंगी होती है।
- कृषि अधिशेष के रूप में अनाजों का भंडारण करना एक जटिल कार्य हो जाता है , क्योंकि किले के अंदर स्थान सीमित होते हैं।
- किले के अंदर कृषि के लिए आवश्यक बीज ,उर्वरक , यंत्र आदि लाने में कठिनाई के कारण उत्पादन को बढ़ाया नहीं जा सकता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15375089#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उत्तर दीजिए (लगभग 100 से 150 शब्दों में) पिछली दो शताब्दियों में हम्पी के भवनावशेषों के अध्ययन में कौन-सी पद्धतियों का प्रयोग किया गया है? आपके अनुसार यह पद्धतियाँ विरुपाक्ष मन्दिर के पुरोहितों द्वारा प्रदान की गई जानकारी का किस प्रकार पूरक रहीं?
https://brainly.in/question/15375282#
उत्तर दीजिए (लगभग 100 से 150 शब्दों में) विजयनगर की जल-आवश्यकताओं को किस प्रकार पूरा किया जाता था?
https://brainly.in/question/15375445#
Answered by
2
madarchod behencho.....
Similar questions