उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) “व्हाइट" और "ब्लैक' टाउन शब्दों का क्या महत्व था?
Answers
“व्हाइट" और "ब्लैक' टाउन शब्दों का महत्व :
व्हाइट टाउन :
ये ऐसे टाउन होते थे जहां केवल गोरे यूरोपीय अंग्रेज लोग रहते थे । इस टाउन के अंतर्गत छावनियों को भी विकसित किया गया था तथा छावनियों में यूरोपियों के अधीन भारतीय सैनिक तैनात किए जाते थे। सीधी लाइनों के घर इस औपनिवेशिक शहरों की मुख्य विशेषता थी । इन इलाकों में चौड़ी सड़कें, बड़े बगीचों में बने बंगले , परेड मैदान और चर्च थे। इनको व्यवस्थित शहरी जीवन का प्रतीक माना जाता था। इसकी नगर संरचना एवं रहन सहन का स्तर ऊंचा था।
ब्लैक टाउन :
इसमें भारतीय लोग रहते थे। अंग्रेज इनको गंदगी और बीमारी का स्रोत मानते थे, साथ ही इन्हें अराजकता एवं उपद्रव का केंद्र माना जाता था। यह टाउन 'व्हाइट टाउन' से कुछ दूरी पर स्थापित होता था । इस प्रकार औपनिवेशिक काल में वाइट एंड ब्लैक टाउन का महत्वपूर्ण स्थान था । ऐसी नगर संरचना का निर्माण कर अंग्रेज अपने सामाजिक श्रेष्ठता स्थापित करना चाहते थे । इस प्रणाली के द्वारा अंग्रेजों ने नस्लीय आधार पर भेदभावपूर्ण नीति को प्रश्रय दिया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (औपनिवेशिक शहर ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15465723#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) औपनिवेशिक शहरों में रिकॉर्ड्स सँभाल कर क्यों रखे जाते थे?
https://brainly.in/question/15465771#
उत्तर दीजिए ( लगभग 100 से 150 शब्दों में) औपनिवेशिक संदर्भ में शहरीकरण के रुझानों को समझने के लिए जनगणना संबंधी आंकड़े किस हद तक उपयोगी होते हैं।
https://brainly.in/question/15465802#
Explanation:
'व्हाइट'' और ''ब्लैक'' टाउन शब्दों का महत्व: ''व्हाइट'' और ''ब्लैक'' टाउन शब्द नगर संरचना में नस्ली भेदभाव के प्रतीक थे।
- अंग्रेज़ गोरी चमड़ी के होते थे इसलिए उन्हें व्हाइट (White) कहा जाता था, जबकि भारतीय को काले (Black) लोग कहा जाता था।
- नए शहरों की संरचना में नस्ल आधारित भेदभाव शुरू से ही दिखता है।